Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Team India New Coach: जहीर-बालाजी को बॉलिंग कोच बना सकती है BCCI, गंभीर की टीम में मिलेगी जगह?

Team India New Bowling Coach: गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं. अब वे अपनी कोचिंग टीम तैयार करेंगे. इसमें जहीर खान की एंट्री हो सकती है.

Team India New Bowling Coach: गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुना गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच टी20 विश्व कप 2024 के बाद कार्यकाल खत्म हो गया था. अब गंभीर के कंधों पर जिम्मेदारी होगी. भारतीय टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की तलाश में भी है. बीसीसीआई बॉलिंग कोच के लिए जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को चुन सकती है.

जहीर और बालाजी का करियर शानदार रहा है. इनके पास कोचिंग का भी अनुभव है. एएनआई की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई जहीर और बालाजी को बॉलिंग कोच बना सकती है. इन दोनों से बोर्ड की बातचीत चल रही है. यह भी खबर है कि बीसीसीआई विनय कुमार को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. लिहाजा जहीर और बालाजी को मौका मिल सकता है.

शानदार रहा है जहीर का करियर – 

जहीर का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम मौकों पर घातक गेंदबाजी की है. जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 311 विकेट झटके हैं. जहीर का एक टेस्ट पारी में 87 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. जहीर भारत के लिए 200 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 282 विकेट लिए हैं. जहीर ने 17 टी20 मैच भी खेले हैं. 

कुछ ऐसा रहा है बालाजी का करियर –

बालाजी टीम इंडिया के लिए 30 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. बालाजी का एक वनडे में 48 रन देकर 4  विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 27 विकेट लिए हैं. बालाजी 5 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 10 विकेट लिए हैं. बालाजी भारत के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.