नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
![](https://anbnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/image-93.png)
किन्नर और ट्रांसजेंडरों को राष्ट्रपति भवन में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. देश के अलग अलग हिस्सों से 20 किन्नर और ट्रांसजेंडर इस शपथ ग्रहण में शामिल होने आए हैं. यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम (किन्नर) की अगुवाई में यह सभी किन्नर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं.
मोदी 3.0 कैबिनेट में महाराष्ट्र के 6 नेता शामिल होंगे. इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद पीयूष गोयल, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खड़से भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शिवसेना के शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव और आरपीआई से रामदास अठावले मोदी सरकार का हिस्सा होंगे.