Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

T20 World Cup 2024: बड़े टूर्नामेंट्स में छोटी टीमों से हारना पाकिस्तान की रही है फितरत! आंकड़ें देख चौंक जाएंगे आप

PAK vs USA: यह कोई पहली बार नहीं है जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान उलटफेर का शिकार हुई हो. आंकड़ें बताते हैं कि इससे पहले भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने से नीचे रैंक वाली टीम से हारती रही है.

Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं रहा. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पहले मैच में अमेरिका ने हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान की खूब फजीहत हो रही है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान उलटफेर का शिकार हुई हो. आंकड़ें बताते हैं कि इससे पहले भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने से नीचे रैंक वाली टीम से हारती रही है. इसका सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था, जब जिम्बाव्बे ने पाकिस्तान को हराकर चौंका दिया था.

बड़े टूर्नामेंट्स में छोटी टीमों से हारती रही है पाकिस्तान!

बहरहाल, यह सिलसिला यहीं नहीं रूका… पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई. बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया, बाबर आजम की जगह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया. हालांकि, इसके बाद फिर शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया. बहरहाल, अब बाबर आजम की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है.

अब इन टीमों के खिलाफ खेलेगी बाबर आजम की पाकिस्तान…

दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. लेकिन पहले ही मैच में अमेरिका के खिलाफ मिली हार ने पाकिस्तान की राहें मुश्किल कर दी हैं. अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान को भारत के अलावा आयरलैंड और कनाडा से खेलना होगा. लिहाजा, इतना तय है कि इस टीम का आगा का सफर आसान नहीं होने वाला है. वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के अलावा कप्तान बाबर आजम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आगामी मैचों में पाकिस्तान वापसी कर पाती है या नहीं!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.