Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

IPL 2024: बतौर गेंदबाज क्रुणाल पांड्या का नहीं है जवाब! आंकड़ें देख हैरान रह जाएंगे आप

LSG vs DC: गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके. इस गेंदबाज ने साई सुदर्शन के अलावा शरथ बीआर और दर्शन नालकंडे को अपना शिकार बनाया.

Krunal Pandya Stats: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया. इस जीत में क्रुणाल पांड्या का बड़ा योगदान रहा. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके. इस गेंदबाज ने साई सुदर्शन के अलावा शरथ बीआर और दर्शन नालकंडे को अपना शिकार बनाया. वहीं, इस गेंदबाज की सबसे खास बात रही कि महज 2.8 की इकॉनमी से रन खर्च किए. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझते रहे. लिहाजा, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 33 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

आईपीएल के सबसे कंजूस गेंदबाजों में एक हैं क्रुणाल पांड्या!

आंकड़ें बताते हैं कि आईपीएल में क्रुणाल पांड्या हमेशा कंजूस गेंदबाज रहे हैं. इस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना हमेशा मुश्किल चुनौती रही है. क्रुणाल पांड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू 2016 में किया. इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए क्रुणाल पांड्या ने 7.57 की इकॉनमी से रन खर्च किए. आईपीएल 2017 में विपक्षी बल्लेबाजों ने क्रुणाल पांड्या की गेंदों पर 6.83 की इकॉनमी से रन बटोरे. वहीं, आईपीएल 2018 में बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या के खिलाफ महज 7.07 की इकॉनमी से रन बना पाए.

काबिलेतारीफ हैं इस गेंदबाज के आंकड़ें…

आईपीएल 2019 और 2020 में बल्लेबाजों ने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ क्रमशः 7.20 और 7.57 की इकॉनमी से रन बनाए. इसके बाद क्रुणाल पांड्या आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2021 में खेले. इस सीजन उन्होंने 7.99 की इकॉनमी से रन खर्च किए. आईपीएल 2022 में क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा बने. इस सीजन विपक्षी बल्लेबाजों ने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ 6.97 की इकॉनमी से रन बनाए. आईपीएल 2023 में बल्लेबाज इस गेंदबाज के खिलाफ 7.45 की इकॉनमी से रन बना पाए. वहीं, अब तक इस सीजन क्रुणाल पांड्या ने 5.50 की लाजवाब इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.