Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

FASTag KYC: केवल दो दिन में निपटा लें फास्टैग केवाईसी से जुड़ा यह काम, वरना नहीं कर पाएंगे टोल पेमेंट

FASTag KYC Update: फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन कल है. हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.

FASTag KYC Update Deadline: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल जमा करने के लिए फास्टैग की केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) करने की डेडलाइन को 31 मार्च, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया था. ऐसे में अब आपके पास इस काम को पूरा करने के लिए केवल दो दिन का वक्त बचा है. NHAI ने वन व्हीकल, वन फास्टैग के तहत फास्टैग में केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update Process) को जरूरी कर दिया है. अगर 31 मार्च तक आप इस काम को पूरा नहीं करते हैं तो बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

केवाईसी अपडेट न करने पर क्या होगा
अगर कोई यूजर 31 मार्च, 2024 तक अपने फास्टैग के केवाईसी को अपडेट नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसके फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद भी आप टोल का पेमेंट नहीं कर पाएंगे. ऐसे में केवल दो दिन के भीतर इस काम को आप जल्द से जल्द पूरा कर लें.

ऑनलाइन फास्टैग में कैसे केवाईसी कर सकते हैं अपडेट
1.
फास्टैग में केवाईसी अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर विजिट करें.
2.इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करें.
3.आगे अपना ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें.
4.आगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें My Profile पर क्लिक करें.
5.आगे अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस देख सकते हैं.
6.इसके बाद केवाईसी सेक्शन पर जाकर Customer Type पर क्लिक करें.
7.आगे मांग सभी डिटेल्स डॉक्यूमेंट्स के साथ दर्ज करें.
8.इसके बाद आपके फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो जाएगा.
9.इसके अलावा आप जिस बैंक में बैलेंस है उस बैंक में भी जाकर फास्टैग का केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
.
गाड़ी का RC
.आईडी प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसें स
एड्रेस प्रूफ
.पासपोर्ट साइज फोटो

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.