कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि लोकतंत्र के खिलाफ काम करने वालों पर सरकार बदलने पर कार्रवाई होगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है.
बता दें कि शुक्रवार (29 मार्च) को इलेक्टोरल बॉन्ड और इनकम टैक्स के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेरा.
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ”इनकम टैक्स के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर बीजेपी को छूट दी जा रही है. कांग्रेस का 14 लाख रुपये का वायलेशन बताकर ‘बीजेपी के इनकम टैक्स विभाग’ ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन बीजेपी को 42 करोड़ रुपये का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उस पर कोई एक्शन नहीं लिया.
उन्होंने कहा, ”इनकम टैक्स ने BJP के 42 करोड़ रुपये के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपए जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसके आधार पर हमारे 135 करोड़ रुपये छीनकर ले गए.