Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

‘धोनी समझ गए थे कि क्रिकेट उनके लिए सबकुछ नहीं, क्योंकि…’, IPL से पहले जहीर खान ने क्यों कहा ऐसा

भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताने वाले 42 साल के एमएस धोनी आईपीएल 2024 के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे. धोनी ने चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Zaheer Khan on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जहीर खान ने कहा कि एमएस धोनी के लिए क्रिकेट महत्वपूर्ण है, लेकिन ‘सब कुछ’ नहीं और यह धोनी ने काफी पहले ही समझ लिया था.

अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताने वाले 42 साल के एमएस धोनी आईपीएल 2024 के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे. धोनी ने चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

जहीर खान ने जियो सिनेमा पर धोनी पर बने एक एपिसोड में कहा, “एमएस धोनी ने काफी पहले समझ लिया था कि उनके भीतर क्रिकेट का जुनून है और यह उनके जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन यही सबकुछ नहीं है.”

भारत को टी20, वनडे विश्व कप जिताने, टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक तक पहुंचाने के अलावा धोनी ने सीएसके को पांच आईपीएल खिताब भी जिताए हैं. वह 2008 में पहले सीजन से सीएसके के कप्तान हैं. जहीर ने कहा, “जब आप खेल रहे होते हैं तो खेल से स्विच ऑफ होना बहुत महत्वपूर्ण है. क्रिकेट ही सबकुछ नहीं है. हर क्रिकेटर को इसका सामना करना होता है.”

उन्होंने आगे कहा, “जब आप खेल से अलग होते हैं तो बहुत विकल्प नहीं होते. हमने कई खिलाड़ियों को रिटायर होने के बाद संघर्ष करते देखा है, क्योंकि वे अपना सब कुछ खेल को दे देते हैं और जब खेल से अलग होते हैं तो उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें. धोनी खेल से इतर भी चीजें करते रहते हैं. मसलन उन्हें बाइक्स का शौक है और उस पर रिसर्च करते रहते हैं.”

धोनी के बारे में भारत और सीएसके के पूर्व हरफनमौला सुरेश रैना ने कहा कि वह चाहते हैं कि धोनी अगले पांच साल और आईपीएल खेलें. उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनका अगला कप्तान कौन होगा. धोनी कप्तानी छोड़ भी देते हैं तो डगआउट में बतौर मानसिक दृढता कोच या ऐसे ही रहें, लेकिन सवाल यह है कि वह बतौर कप्तान किसे तैयार करेंगे.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.