Laapataa Ladies: अनुराग कश्यप हालिया रिलीज किरण राव की ‘लापता लेडीज’ के फैन हो गए हैं. उन्होंने इस फिल्म का बेहद शानदार रिव्यू अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे यादगार बताया है.
Anurag Kashyap On Laapataa Ladies:आमिर खान की को-प्रोड्यूस और किरण राव की डायरेक्शनल फिल्म ‘लापाता लेडीज़’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म खोई हुई दुल्हनों के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन इसने रिलीज के 6 दिनों में ही अपनी लागत वसूल कर ली है. वहीं अब फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एक नोट लिखकर इस फिल्म और इसके कलाकारों सहित कास्ट एंड क्रू की तारीफ की है.
अनुराग कश्यप ने ‘लापाता लेडीज़’ की तारीफ की
अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लापाता लेडीज़’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की खूब तारीफ की. फिल्म का दिल छू देने वाला रिव्यू शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, “वह इतनी बारीकी के साथ बहुत कुछ कहती है, लेकिन उससे भी ज्यादा, ऐसी भावपूर्ण फिल्म, एक इनक्रेडिबल लव स्टोरी, हर दस मिनट में ऐसे ह्यूमर के साथ सुंदर कहानी देखना. मैं एक बच्चे की तरह रोया. मैं अपने ड्राइवर नारायण जी को ले गया, जो बिहार से हैं और उन्होंने कहा, ‘गांव की याद आ गई.”
अपनी रिव्य में अनुराग कश्यप ने फिल्म की स्टारकास्ट और पूरी टीम की तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा, “उन अभिनेताओं की आंखों में सच्चाई, जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं देखा, सभी नए चेहरों के साथ रवि किशन की लाइफटाइम परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी , और फिर स्नेहा देसाई और टीम द्वारा राइटिंग. मुझे उस भारत के लोगों की ईमानदारी, संवेदनशीलता और सहानुभूति की याद दिला दी, जहां मैं बड़ा हुआ था, जो अब लुप्त होती नजर आ रही है. और यह जितनी मज़ेदार और इमोशनल है उतनी ही ईमानदार भी. मैं इसके बारे में केवल बखान ही कर सकता हूं. फिल्म निर्माता, टीम को बधाई.”
अनुराग ने अपने फॉलोअर्स से भी फिल्म देखने की अपील की
अपने थिएटर एक्सपीरियंस को लेकर अनुराग ने लिखा, “इसे पैक्ड हाउस में देखा और सौभाग्य से हमने हाउस सबसे अच्छी सीटें पहले से बुक कर ली थी. यह प्योर ब्लिस था. वह लड़का जो दीपक और फूल का किरदार निभाता है और फिर पुष्पा रानी और दादी और दुबे जी का किरदार निभाता है, हर कोई मेरी आंखों में बस गया.” कश्यप ने अपने फॉलोअर्स से इस सिनेमैटिक जेम को मिस ने करने की अपील करते हुए कहा, “इस फिल्म को मिस ना करें, यह यादगार है, म्यूजिक आह .. मेरा दिन बन गया, लगातार दो शानदार मलयालम फिल्में (मंजुम्मेल बॉयज़ और ब्रमायुगम) देखने के बाद और महसूस किया कि हम हिंदी सिनेमा में ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं और फिर देखा कि किरण ने वास्तव में जाकर यह किया है, जैसे विद्युशाक ने एआईआर के साथ किया था.”
लास्ट में कश्यप ने कहा, “यह मेरे लिए भारत में सिनेमा के लिए 2024 की एक शानदार शुरुआत रही है. थैंक्यू याददार. बिल्कुल निर्मल फिल्म सेट निर्मल प्रदेश में है..”
‘लापता लेडीज’ स्टार कास्ट
‘लापता लेडीज’ को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने 6 दिनों 5.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है. लापता लेडीज में रवि किशन के अलावा नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम ने अहम भूमिकाओं में है.