Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

सेफ्टी ग्लास-क्रीम, ईयरफोन और रुमाल…आंदोलन के बीच टियर गैस से यूं बचे किसान, PHOTOS में देखें शंभू बॉर्डर का हाल

Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन 10वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस दौरान किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कई बार झड़प हुई है. इस झड़प में एक किसान की मौत भी हुई है.

पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसान प्रदर्शन के बीच दो प्वाइंट्स किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच टकराव की वजह बनकर उभरे हैं. इसमें एक खनौरी बॉर्डर है और दूसरा शंभू बॉर्डर. इन दोनों ही सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त टकराव हुआ है.

खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों को काबू में करने और सीमा पार करने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल कर रही है. किसानों के ऊपर पहले पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया गया.

किसानों ने भी हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कार्रवाई से बचने के लिए तरीके निकाल लिए हैं. किसानों को आंसू गैस से बचने के लिए सेफ्टी ग्लास, क्रीम, ईयरफोन और रुमाल का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है.

शंभू बॉर्डर पर किसानों का सबसे ज्यादा जमावड़ा देखने को मिल रहा है. बॉर्डर पर किसान 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार,10 मिनी बस और अन्य छोटे वाहन लेकर पहुंचे हैं. बताया गया है कि यहां 10 हजार से ज्यादा किसान मौजूद हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.