Ranji Trophy 2024: राजस्थान के कप्तान दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली.
Deepak Hooda Ranji Trophy 2024: दीपक हुड्डा टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं. वे टीम इंडिया के मौके को सही तरह से भुना नहीं सके. लेकिन हुड्डा घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कप्तानी पारी खेली है. दीपक हु्ड्डा ने महाराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. हुड्डा के साथ-साथ शुभम शर्मा और करण लाम्बा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.
दरअसल महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में राजस्थान ने ऑल आउट होने तक 270 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान हुड्डा नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. हु्ड्डा की इस पारी में 6 चौके और एक छ्क्का शामिल रहा. ओपनर अभिजीत तोमर महज 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. यश कोठारी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद हुड्डा और लाम्बा ने पारी को संभाला. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लाम्बा ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए.
महिपाल लोमरोर ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. शुभम ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. शुभम की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. अजय सिंह ने 26 रनों का योगदान दिया. इस दौरान महाराष्ट्र के लिए अक्षय पालकर ने 5 विकेट झटके. हितेश को 4 विकेट मिले.
बता दें कि दीपक हुड्डा टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 153 रन ही बना सके. उन्होंने 21 टी20 मैच खेले हैं. इसमें 368 रन बनाए हैं. हुड्डा टीम इंडिया के लिए टी20 में शतक भी जड़ चुके हैं. वे टी20 में 6 विकेट और वनडे में 3 विकेट ले चुके हैं. हु्ड्डा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे नवंबर 2022 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच फरवरी 2021 में खेला था.