Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

AUS vs NED: डेविड वॉर्नर ने विश्व कप मे ठोंका लगातार दूसरा शतक, इस बार नीदरलैंड के गेंदबाज़ों पर दमके

David Waner: डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरा शतक ठोक दिया है. इस बार उन्होंने नीदरलैंड्सके खिलाफ शतकीय पारी खेली.

David Waner’s Century: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया. कंगारू ओपनर ने दूसरी सेंचुरी नीदरलैंड्स के खिलाफ लगाई. वॉर्नर ने 92 गेंदों में अपना शतक (104* रन) पूरा किया. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. टूर्नामेंट वॉर्नर के लिए अब तक अच्छा गुज़रा है. हालांकि शतक से पिछली दो पारियों में वे 20 रनों के अंदर ही आउट हो गए थे. 

AUS vs NED Australia's David Waner scored consecutive 2nd century in ODI World Cup 2023 AUS vs NED: डेविड वॉर्नर ने विश्व कप मे ठोंका लगातार दूसरा शतक, इस बार नीदरलैंड के गेंदबाज़ों पर दमके

टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे 13 और श्रीलंका के खिलाफ 11 रनों पर ही आउट हो गए थे. फिर वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन ने 131.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 163 रन स्कोर किए थे और अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने शतक जड़ दिया है. इस शतक के दौरान वॉर्नर को जीवनदान भी मिला. पारी के 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर का कैच लिया गया, जिसे अंपायर ने पहले आउट दे दिया, फिर दोबारा चेक किया तो पत चला कि कैच लेते वक़्त गेंद ज़मीन पर लग गई थी. यहां देखें वीडियो…

वहीं मुकाबले की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला खेल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया पिछले चार मुकाबलों में से 2 मैच अपने नाम कर चुकी है जबकि नीदरलैंड्स ने 1 ही मैच में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले में पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर जीत अपने नाम की है. वहीं, नीदरलैंड्स ने पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से गंवाया है. 

प्वाइंट्ल टेबल में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.193 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं नीदरलैंड्स 2 प्वाइंट्स और निगेटिव – 0.790 नेट रनरेट के साथ सातवें स्थान पर है. ऐसे मे आज जीत हासिल करने वाली टीम सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाएगी. हालांकि नीदरलैंड्स के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए कम चांस बाकी है. अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी टीम एलिमिनेट नहीं हुई है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.