हरियाणा डेस्क: अंबाला में काफी लंबे समय से आशा वर्कर्स धरना प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन सरकार है कि उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं है। आज आशा वर्कर्स द्वारा विधायक की कोठी के बाहर महापड़ाव रखा गया जो की 24 घंटे चलेगा। बीते दिनों भी पुलिस प्रशासन और आशा वर्कर्स के बीच काफी खींचतान हुई। आशा वर्कर्स को हरियाणा रोडवेज की बसों में भरकर हिरासत में लिया गया इसके बावजूद भी आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर डटी हुई है।
#Ambala
प्रदर्शन जारी रखते हुए आज आशा वर्कर्स द्वारा विधायक असीम गोयल की कोठी के बाहर महापड़ाव रखा गया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इन दौरान मीडिया से बात करते हुए आशा वर्कर्स ने बताया कि लगभग तीन से चार महीने होने को आए हैं। लेकिन सरकार उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं है। कई बार सरकार से बात हुई हमेशा उन्हें आश्वासन दे कर टाल दिया जाता है। लेकिन उनकी समस्याओं का हल नहीं किया जाता। सरकार की हठ से परेशान होकर वे ध.रना करने को मजबूर है इसी कड़ी में आज विधायक की को.ठी के बाहर महापड़ाव रखा गया। जोकि 24 घंटे का है इसके बाद भी अगर सरकार की कान पर जूं नहीं रेंगती तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी और वह अपनी मांगों पर डटी रहेंगी व अपनी मांगों को पूरा करवा कर ही रहेंगी।