राजस्थान में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं… ऐसे में हर पार्टी जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दे रही है… वहीं वर्तमान गहलोत सरकार भी इसमें पीछे नहीं है… मिडीया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा है… कि जनता ने मन बना लिया है… हर घर में आपको सरकार की नीति का लाभार्थी मिलेगा. हमने सिर्फ गरीबों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है… गरीबों का बिल जीरो कर दिया. राजस्थान की चर्चा हर प्रदेश में हो रही है…शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सुशासन दिया है. लोग क्या चाहते हैं, वे सुशासन चाहते हैं…. हमने वह पहुंचा दिया है… हमने हर क्षेत्र में सुशासन दिया है…. हमने हर वर्ग के लिए कई निर्णय लिए हैं. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना ओपीएस दी गई है