Sunday, July 27, 2025
spot_img

Latest Posts

पंजाब द्वारा पशु चिकित्सा पेशे में विविधता और समावेशिता को प्रोत्साहित करने के लिए करवाई जाएगी राज्य स्तरीय वर्कशॉप

पशुओं के स्वास्थ्य देखभाल में पशु चिकित्सकों की अहम भूमिका को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के उद्देश्य से पंजाब द्वारा एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में ‘‘ पशु चिकित्सा पेशे में विविधता, भागीदारी और समावेशिता को प्रोत्साहित करने’’ सम्बन्धी राज्य स्तरीय तकनीकी वर्कशॉप करवाई जाएगी।
पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्टेट वैटरनरी कौंसिल द्वारा करवाई जा रही इस वर्कशॉप में पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्कशॉप के दौरान देश भर के नामवर माहिर अपने कीमती विचार साझा करेंगे, जिससे यह वर्कशॉप वैटरनरी कम्युनिटी के लिए बहुत अहम बन जाती है। उन्होंने आगे बताया कि पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप इस वर्कशॉप की अध्यक्षता करेंगे, जबकि वैटरनरी कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रधान डॉ. उमेश चंद्र शर्मा विशेष मेहमान होंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 500 से अधिक पशु चिकित्सकों द्वारा हिस्सा लेने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब स्टेट वैटरनरी कौंसिल द्वारा राज्य में करवाई जा रही यह अपनी किस्म की पहली वर्कशॉप होगी।
जि़क्रयोग्य है कि पंजाब स्टेट वैटरनरी कौंसिल, राज्य के सभी पशु चिकित्सकों को रजिस्टर करने वाली एक वैधानिक संस्था है। रजिस्टर होने के उपरांत पशु चिकित्सक वैटरनरी क्षेत्र में प्रेक्टिस कर सकते हैं और संस्था के रजिस्टर्ड वैटरनरी प्रैकटीशनरों को वर्कशॉप/सैमीनारों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर सकते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.