
Vijay Hazare Trophy 2025-26 का आगाज़ पहले ही दिन ऐतिहासिक रहा, जहां कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे। टूर्नामेंट के उद्घाटन दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं, जबकि ओडिशा के स्वस्तिक समल ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वहीं बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन बनाते हुए पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में बिहार के तीन बल्लेबाजों—वैभव सूर्यवंशी, कप्तान सकीबुल गनी और आयुष आनंद—ने शतक जमाए। टूर्नामेंट के पहले ही दिन कुल 10 बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए गए, जिसने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 को यादगार शुरुआत दिला दी।

