
बीजेपी की ओर से बांकीपुर विधायक नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। सोमवार (15 दिसंबर, 2025) को एबीपी नेटवर्क के एक कार्यक्रम में चिराग ने कहा कि नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से एनडीए गठबंधन में और मजबूती व एकता आएगी। उन्होंने इसे बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि पहली बार बिहार से कोई नेता बीजेपी के शीर्ष पद पर पहुंच रहा है। चिराग पासवान ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि एक युवा नेता का दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व करना ‘युवा सोच और युवा जोश’ के साथ देश के आगे बढ़ने का संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि नितिन नबीन उनके पुराने मित्र रहे हैं और व्यक्तिगत तौर पर इस फैसले से वे बेहद खुश हैं।

