
Farooq Abdullah News: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके और श्रीनगर के नौगाम थाना परिसर में हुए विस्फोट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर होना जरूरी है, क्योंकि “दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं।” अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि आखिर कब तक खून-खराबा जारी रहेगा और इंटेलिजेंस विंग को मजबूत करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले ऐसे हमले इस बात का संकेत हैं कि हमें देखना होगा कि हम कहां चूक कर रहे हैं। अब्दुल्ला के मुताबिक दोनों देशों के रिश्तों में सुधार ही क्षेत्र में स्थिरता और शांति ला सकता है।

