Alia Bhatt Halloween Party Look: हैलोवीन पार्टी से आलिया भट्ट की कुछ धांसू तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें एक्ट्रेस का एक्शन लुक देखने को मिला. आप भी डालिए इनपर एक नजर….

बॉलीवुड स्टार्स पर इस वक्त हैलोवीन का खुमार चढ़ा हुआ है. बीती रात कई सेलेब्स हैलोवीन पार्टी में शामिल भी हुए. ये पार्टी मुंबई में आयोजित की गई थी. इस पार्टी में आलिया भट्ट का एक्शन अवतार देखने को मिला. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

आलिया ने ब्लैक बॉडीफिट टीशर्ट के साथ मैचिंग शॉर्टस पहने थे. एक्ट्रेस ने ये लुक बोल्ड आई मेकअप, बालों में एक लंबी चोटी और बूट्स के साथ पूरा किया.

आलिया भट्ट के हाथ में एक गन भी नजर आई. जिसके साथ उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज भी दिए.

हैलोवीन पार्टी से सामने आई आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिनपर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

हैलोवीन पार्टी में आलिया के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, आर्यन खान, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता और ओरी भी नजर आए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में देखा गया था. इस फिल्म में भी एक्ट्रेस ने खूब एक्शन किया था.

इन दिनों एक्ट्रेस ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें एक बार फिर वो अपने पति ऱणबीर कपूर और विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करेंगी.

