
आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ी ट्रेडिंग खबर चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस (GT) अपने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ट्रेड करने की तैयारी में है। अगर यह डील पूरी होती है, तो यह सीएसके के लिए बड़ा कदम साबित हो सकता है, खासकर तब जब टीम के सीनियर ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
तमिलनाडु के रहने वाले वाशिंगटन सुंदर के लिए यह ट्रेड एक तरह से ‘घर वापसी’ जैसा होगा। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से की थी। पिछले सीजन (आईपीएल 2025) में उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से 6 मैचों में केवल 133 रन और 2 विकेट लिए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात की टीम सुंदर की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही थी, इसी वजह से दोनों टीमों के बीच यह डील संभव हो पाई है।
ट्रेड डील की कीमत और शर्तें
तमिल न्यूज वेबसाइट समयम की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके वाशिंगटन सुंदर को 3.2 करोड़ रुपये में ट्रेड करने जा रही है। यह कीमत गुजरात टाइटंस द्वारा मेगा ऑक्शन में तय मूल्य के बराबर है। खास बात यह है कि इस डील पर सीएसके ने कोई अतिरिक्त शर्त नहीं रखी है, यानी सुंदर सीधे टीम का हिस्सा बन जाएंगे।
अश्विन की जगह और नई रणनीति
सीएसके मैनेजमेंट लंबे समय से अश्विन की जगह किसी युवा ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर की तलाश में था। अश्विन, जिन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, आईपीएल 2025 में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे — उन्होंने 9 मैचों में केवल 33 रन और 7 विकेट लिए। उनके संन्यास के बाद सीएसके अब नई और युवा टीम तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
2025 का सीजन चेन्नई के लिए बेहद निराशाजनक रहा था, जब टीम पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। अब फ्रेंचाइज़ी का फोकस युवा खिलाड़ियों पर है, और वाशिंगटन सुंदर की एंट्री उसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। अगर यह ट्रेड आधिकारिक रूप से कन्फर्म होता है, तो धोनी की अगुवाई वाली टीम में सुंदर स्पिनर और निचले क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज दोनों के रूप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

