
Lokah Chapter 1 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार
कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर ‘लोका चैप्टर 1’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। सुपरहीरो ड्रामा शैली की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल किया है। 28 अगस्त को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो महीने का सफर तय कर लिया है, और इसके बावजूद इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
फिल्म के दमदार कंटेंट और कल्याणी की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिलाई है। दुलकर सलमान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जबकि भारत में इसका कुल कलेक्शन 155.61 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।
ओटीटी रिलीज को लेकर सस्पेंस जारी
जहां एक ओर फिल्म ने थिएटर्स में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी ओर फैंस अब इसके ओटीटी प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लोका चैप्टर 1’ जल्द ही JioCinema या Disney+ Hotstar पर रिलीज हो सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी संभावित रिलीज डेट 20 अक्टूबर बताई जा रही है, जबकि अन्य सूत्रों के अनुसार फिल्म को ओटीटी पर आने में अभी दो हफ्ते और लग सकते हैं।
हालांकि, अभी तक मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में यह साफ है कि दर्शकों को ‘लोका चैप्टर 1’ को घर बैठे देखने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

