
IND vs AUS: थकी हुई टीम इंडिया पहुंची पर्थ, फ्लाइट देरी के बावजूद आज से शुरू होगी प्रैक्टिस, जानिए पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ पहुंच चुकी है, लेकिन यात्रा की शुरुआत कुछ मुश्किलों भरी रही। टीम इंडिया की फ्लाइट में करीब 4 घंटे की देरी हो गई, जिससे खिलाड़ियों की थकान और बढ़ गई। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, टीम का पहला दल 15 अक्टूबर की रात दिल्ली से रवाना हुआ था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उड़ान में देर हुई और टीम 16 अक्टूबर की सुबह पर्थ पहुंची।
सफर की थकान, लेकिन प्रैक्टिस में कोई ब्रेक नहीं
लंबे सफर और फ्लाइट डिले के कारण शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के चेहरों पर थकान साफ झलक रही थी। बावजूद इसके, टीम मैनेजमेंट ने साफ किया है कि प्रैक्टिस शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। टीम आज ही शाम 5 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार) से अपना पहला ट्रेनिंग सेशन शुरू करेगी, जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक चलेगा।
शुभमन गिल के नेतृत्व में पहली विदेशी चुनौती
यह दौरा शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का पहला विदेशी टूर है, और टीम के लिए यह एक बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचें बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज जीतकर नए युग की दमदार शुरुआत करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
वनडे सीरीज़
- पहला वनडे: 19 अक्टूबर – पर्थ (Optus Stadium)
- दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर – एडिलेड
- तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर – सिडनी
T20 सीरीज़
- पहला T20: 29 अक्टूबर – कैनबरा
- दूसरा T20: 31 अक्टूबर – मेलबर्न
- तीसरा T20: 2 नवंबर – होबार्ट
- चौथा T20: 6 नवंबर – गोल्ड कोस्ट
- पांचवां T20: 8 नवंबर – ब्रिसबेन

