
बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, तीन चरणों में हो सकता है मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक इस बार 243 सीटों पर मतदान तीन चरणों में कराया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पहला चरण 5 से 10 नवंबर के बीच, दूसरा 10 नवंबर के बाद और तीसरा 14-15 नवंबर के आसपास संभव है। चुनाव आयोग आज यानी सोमवार को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक तारीखों का ऐलान करेगा।
राजनीतिक बयानबाज़ी तेज
बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने दावा किया कि राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “हमने बिहार में विकास किया है, एनडीए ही जीतेगा। नीतीश कुमार ने बिहार को कई सौगातें दी हैं।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जहां कभी जंगलराज था, आज वहां मेट्रो चल रही है। महिलाओं के बैंक खाते में पैसा जा रहा है। तेजस्वी यादव का एमवाई समीकरण फेल हो चुका है। दलित और आदिवासी अब एनडीए के साथ हैं।”
जेडीयू और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा, “बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करती है और एनडीए को फिर से मौका देगी। बीते 20 सालों में किए गए कार्य जनता नहीं भूली है।”
वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, “एनडीए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है। इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। हम पूरी तरह से तैयार हैं और चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष हों ताकि गरीब भी सही तरीके से वोट डाल सके।”

