IND vs WI Score 1st Test: पहले दिन के खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं. पहले दिन के खत्म होने के समय रवींद्र जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद लौटे.

जुरेल-जडेजा ने भी उजागर किया
भारतीय टीम ने 218 रन के स्कोर पर केएल राहुल के विकेट की मात देखी थी। इसके बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने दावेदारी ली। उनके बीच 206 रनों की भारी partnership हुई। जुरेल ने 125 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था। थोड़ी देर बाद में ही रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के लिए एमएस धोनी के साथ बराबरी कर ली हैं। धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे।
वेस्टइंडीज के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान रोस्टन चेज ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल के विकेट लिए। जेडन सील्स, खैरी पिएर और जोमेल वारिकन ने भी एक-एक विकेट लिया।