No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

कितनी रफ्तार से बढ़ेगी Fronx Hybrid की मांग? जानें माइलेज और लॉन्च डेट

मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड: नया फ्रॉन्क्स हाइब्रिड मॉडल की कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल से थोड़ी अधिक हो सकती है. कहा जा रहा है कि इसकी मूल्य पेट्रोल वर्जन से लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये अधिक होगी.

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक नया हाईब्रिड वर्जन जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि Maruti Fronx Hybrid है। इस गाड़ी को अगले साल तक यानी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, अगले साल India Mobility Global Expo में इस कार का संभावित डेब्यू किया जा सकता है। इसके अलावा Maruti Fronx Hybrid को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। चलिए हम मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड की डिटेल्स जानते हैं।

कृपया इस गाड़ी की कीमत बताएं।

नई फ्रॉन्क्स हाइब्रिड मौजूदा पेट्रोल मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत पेट्रोल वर्जन से करीब 2 से 2.5 लाख रुपये ज्यादा होगी. वर्तमान में Fronx की कीमत 7.59 लाख से 12.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक है. ऐसे में हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 8 लाख रुपये से 15 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच हो सकती है. इस रेंज में यह SUV मिडिल-क्लास ग्राहकों के लिए बजट-फ्रेंडली विकल्प साबित हो सकती है.

कितना होगा गाड़ी का माइलेज? 

मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड में कंपनी का नया 1.2-लीटर Z12E थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ काम करेगा. यह सीरीज हाइब्रिड सेटअप है, जिसमें पेट्रोल इंजन बैटरी को चार्ज करेगा और इलेक्ट्रिक मोटर पहियों को पावर देगी. इस नई तकनीक की मदद से फ्रॉन्क्स हाइब्रिड का माइलेज 30-35 किमी/लीटर तक पहुंच सकता है. यह मौजूदा पेट्रोल वर्जन (20.01-22.89 किमी/लीटर) और CNG वेरिएंट (28.51 किमी/किग्रा) से काफी बेहतर है.

गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स 
मारुति Fronx Hybrid में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे। इसमें बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ की उम्मीद है। टॉप मॉडल में कंपनी लेवल-1 ADAS का फीचर भी शामिल हो सकता है, जिससे ड्राइविंग और भी सुरक्षित और आसान होगी।

मारुति हमेशा से अपने सेफ्टी पैकेज को बेहतर बनाने पर जोर देती है। Fronx Hybrid में मौजूदा मॉडल जैसे ही सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हो सकते हैं।


Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.