
आलिया भट्ट ने वरुण धवन को कहा ‘मार्केटिंग गुरु’, जानिए क्या है वजह
बॉलीवुड की लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी आलिया भट्ट और वरुण धवन जल्द ही काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ में नजर आने वाली है। इस शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसमें दोनों सितारे मस्ती भरे अंदाज़ में बातचीत करते दिख रहे हैं।
मच-अवेटेड रीयूनियन
गुरुवार को शो के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो साझा करते हुए लिखा, “जिस रीयूनियन का हमें इंतजार था, वह अब आ गया है। Too Much On Prime, हर गुरुवार नया एपिसोड।”
प्रोमो में दिखा चटपटा अंदाज़
प्रोमो की शुरुआत में वरुण धवन काजोल से मजाक में पूछते हैं, “क्या यह सिंघम के साथ ट्रिकी है?” जिस पर काजोल हंसते हुए जवाब देती हैं, “यह हमारे शो का टाइटल नहीं है।” इसके बाद आलिया भट्ट कहती हैं, “सिंघम के साथ ट्रिकी एक बहुत अच्छा टाइटल है। मुझे यह पसंद है।”
इस मजेदार बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना, काजोल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, “वह जिमनास्टिक करती हैं, उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।” इस पर वरुण धवन ट्विंकल को जवाब देते हैं, “नहीं-नहीं, वो जिम्नास्टिक तुम्हारे लिए है—खिलाड़ी के साथ स्टंट।”
इस पर आलिया भट्ट मुस्कुराते हुए कहती हैं, “देखो, मैंने तुमसे कहा था ना कि वो मार्केटिंग गुरु हैं।” वरुण हंसते हुए जवाब देते हैं, “नहीं-नहीं, ये तो बस नाम हैं—सिंघम के साथ ट्रिकी और खिलाड़ी के साथ स्टंट।”
बॉलीवुड की हिट जोड़ी की वापसी
शो में आलिया और वरुण न सिर्फ मजेदार सवालों का जवाब देते दिखेंगे, बल्कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात करेंगे।
दोनों ने साथ में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, और उसके बाद ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। दर्शकों के बीच इनकी केमिस्ट्री हमेशा से पसंद की गई है और यह शो उनके फैन्स के लिए एक ट्रीट से कम नहीं होगा।