No menu items!
Monday, November 17, 2025
spot_img

Latest Posts

“कांतारा चैप्टर 1 की जबरदस्त ओपनिंग, पहले दिन की कमाई ने चौंकाया”

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दशहरे पर दिखाई दमदार शुरुआत, पहले दिन की कमाई ने तोड़े कई रिकॉर्ड

ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने गांधी जयंती और दशहरे जैसे खास मौके पर सिनेमाघरों में एंट्री लेते ही शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म की टक्कर भले ही वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से हुई हो, लेकिन इसका ‘कांतारा’ की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग्स में जगह बना ली है।

सैक्निल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक ही फिल्म ने 15.17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था, जो यह दर्शाता है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

इतना ही नहीं, यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी कन्नड़ ओपनिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड फिल्म ‘एक्का’ के पास था, जिसने पहले दिन 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन ‘कांतारा’ ने न केवल इस आंकड़े को पीछे छोड़ा, बल्कि ‘एक्का’ की लाइफटाइम कमाई (9.76 करोड़ रुपये) को भी कुछ ही घंटों में पार कर लिया।

कोईमोई की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 40-45 करोड़ रुपये तक जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह फिल्म 2025 की टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो जाएगी — और सकारात्मक प्रतिक्रिया जारी रही तो टॉप 5 में भी जगह बना सकती है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ क्या है?

कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से भरपूर सराहना मिली थी। इस नए चैप्टर का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ने ही किया है, जो पहले भाग में लीड रोल में भी नज़र आए थे। फिल्म में इस बार भी उनका अभिनय देखने को मिलेगा, साथ ही रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.