
IND vs BAN, Asia Cup 2025 Super-4: संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। जहां टीम इंडिया जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, वहीं बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला टूर्नामेंट में बने रहने के लिहाज़ से बेहद जरूरी है।
भारत और बांग्लादेश का सफर अब तक
भारत और बांग्लादेश अलग-अलग ग्रुप से सुपर-4 में पहुंचे हैं। भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते और सुपर-4 में पाकिस्तान को भी हराया। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मुकाबले जीते और सुपर-4 में श्रीलंका को हराकर मजबूती दिखाई।
भारत की पिछली प्लेइंग 11 और संभावित बदलाव
ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ओमान के खिलाफ दो बदलाव किए थे—वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला था। लेकिन सुपर-4 के पहले मैच में दोनों सीनियर खिलाड़ी वापसी कर चुके हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो आज की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना बेहद कम है।
भारत की ताकत: मजबूत टॉप ऑर्डर और असरदार गेंदबाजी
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी शानदार फॉर्म में है। पिछले मैच में दोनों ने शतकीय साझेदारी की थी। मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ मौजूद हैं। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे फिनिशिंग की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अक्षर पटेल भी उपयोगी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी लगातार प्रभावशाली रही है। वरुण इस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज भी बन चुके हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा हार्दिक और शिवम ने भी गेंद से अच्छा योगदान दिया है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
- अभिषेक शर्मा
- शुभमन गिल
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- तिलक वर्मा
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- हार्दिक पंड्या
- शिवम दुबे
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11:
- सैफ हसन
- तंजिद हसन
- लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर)
- तौहीद हिरदॉय
- शमीम हुसैन
- जेकर अली
- मेहदी हसन
- नासम अहमद
- तस्कीन अहमद
- शरफुल इस्लाम
- मुस्तफिजुर रहमान
भारत बनाम बांग्लादेश: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (T20)
- कुल मैच: 17
- भारत ने जीते: 16
- बांग्लादेश ने जीते: 1
दुबई पिच रिपोर्ट:
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच सूखी और धीमी मानी जा रही है। शुरुआत में बल्लेबाज़ी करना थोड़ा आसान रहेगा, लेकिन मिडिल ओवर्स में स्पिनरों का दबदबा देखा जा सकता है। आउटफील्ड थोड़ी धीमी हो सकती है, जैसा कि पिछले मुकाबलों में देखा गया। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
- इस मैदान पर अब तक खेले गए 100 टी20 मुकाबलों में 48 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 52 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
- यहां का औसत पहला पारी स्कोर: 145 रन
- सबसे बड़ा स्कोर: 212 रन
- सबसे छोटा स्कोर: 55 रन