No menu items!
Sunday, January 18, 2026
spot_img

Latest Posts

‘बिग बॉस 19’ में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल की एंट्री होने जा रही है। वह कौन है और उनका निरहुआ से कौन सा कनेक्शन है, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें।

सलमान खान का शो बिग बॉस के नए सीज़न के साथ टीवी पर वापसी के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुरी की धक-धक गर्ल के रूप में मशहूर हसीना इस शो में शामिल होंगी। वह अपने म्यूज़िक वीडियो के लिए भी जानी जाती हैं।’बिग बॉस 19′ का प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है। इस शो में कौन-कौन सेलेब्रिटी आने वाली हैं, इसके बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं है। लेकिन राजनेता से लेकर कई प्रमुख कलाकारों का नाम इस शो से जुड़ रहा है। अब इस सूची में नीलम गिरी का नाम भी समाहित है।अब यह लेख जानने के लिए है कि नीलम गिरी कौन हैं और क्या काम किया है. 19 जून 1997 को नीलम गिरी का जन्म भूटान में हुआ था. वह उत्तर प्रदेश के बलिया में रहती हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार के पटना से प्राप्त की है. 2021 में नीलम ने ‘बाबुल’ से अपना डेब्यू किया था.

परेश लाल यादव को कर रहीं डेट

इससे पहले 2020 में पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो धनिया हमार नया बड़ी हो में नजर आई थीं, जो सुपरहिट साबित हुआ था. नीलम को लेकर कहा जाता है कि वो दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई परेश लाल यादव को डेट कर रही हैं. नीलम के पिता की हार्डवेयर की शॉप है और मां हाउसवाइफ हैं.

आइटम नंबर कर चुकी हैं

नीलम एक्ट्रेस के साथ-साथ डांसर भी हैं। उन्होंने कई भोजपुरी आइटम नंबर किये हैं और उन्हें भोजपुरी सिनेमा की ‘धक धक गर्ल’ कहा जाता है। उन्होंने ‘इज्जत घर’, ‘यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’, ‘टुन टुन’, ‘कलाकंद’ और ‘जस्ट मैरिड’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वे ‘निमिया पर आसन’, ‘मच्छारी के कंट के नथुनिया’ और ‘कुंवारे रहब’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आई हैं। नीलम के इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उन्होंने कई स्टेज और लाइव इवेंट्स में परफॉर्म किया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.