भारतीय शेयर बाजार ने आज जोरदार शुरुआत की। सेंसेक्स 362 अंक की तेजी के साथ 82,220 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 91 अंकों की बढ़त के साथ 25,142 के स्तर पर रहा।
भारतीय शेयर बाजार में आज सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 362 अंक की तेजी के साथ 82,220 पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 भी 91 अंकों की बढ़त के साथ 25,142 के स्तर से कारोबार शुरू किया।
शुरुआती कारोबार में बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजार को मजबूती मिली। वहीं, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इटर्नल जैसी प्रमुख टेक और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर शुरुआती दौर में कमजोरी दिखाते हुए पीछे रह गए।
रेटिंग्स से मिली रफ्तार
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार की अच्छी हुई शुरुआत के पीछे कई कारण हैं जैसे कि सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी स्ट्रक्चर में सुधार, भारत की क्रेडिट रेटिंग में हालिया सुधार वगैरह. इससे शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार में लचीलापन दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, “भारत में लगातार तेजी अमेरिका में घरेलू सुधारों और मजबूत पूंजी प्रवाह के कारण आई गिरावट के विपरीत है.”
वैश्विक बाजार का रूख
गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया, क्योंकि निवेशकों की नजर S&P 500 इंडेक्स में लगातार चार दिन की गिरावट पर बनी रही। जापान का निक्केई 225 लगभग 0.3 प्रतिशत नीचे गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी करीब 1 प्रतिशत की तेजी दिखाने में सफल रहा।
वहीं, वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बाजार मिले-जुले संकेत के साथ बंद हुए। तकनीकी शेयरों में गिरावट जारी रही और रिटेल कंपनियों की कमाई को लेकर निवेशकों में उलझन बनी हुई है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.67 प्रतिशत नीचे गए, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मामूली सुधार के साथ स्थिर रहा।
