बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स होते हैं जिन्हें अपने सह-कलाकार से काम करते-करते प्यार हो जाता है। लेकिन यह रिश्ता अक्सर अल्पकालिक होता है और किसी न किसी कारण से टूट जाता है। ऐसी ही अनगिनत कहानियाँ हैं जो इन्हीं रिश्तों की चुनौतियों का सामना करती हैं।

एक टीवी की सुंदरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने खुद से 13 साल बड़े को-एक्टर के साथ प्यार किया था। लेकिन बाद में इस रिश्ते में किसी वजह से हलचल मच गई थी।

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल तौकीर हैं. जो इन दिनों अपने शो इत्ती सी खुशी का प्रमोशन जोरों-शोरों से कर रही हैं. इस शो में वो अन्विता दिवाकर की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

इत्ती सी खुशी के प्रमोशन के दौरान सुम्बुल ने फहमान खान संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि क्या उन्हें अपनी लाइफ में खास दोस्त की कमी महसूस होती है.

नयनदीप रक्षित को दिए गए इंटरव्यू में सुम्बुल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे इस पर क्या कहना चाहिए। लेकिन मुझे यकीन है कि जीवन का सिलसिला कभी नहीं थमता।

सुम्बुल ने कहा कि हर एक चीज की टाइमलाइन होती है. एक किस्मत होती है. चलो इतना यहां तक था, उसके बाद उसे वहीं छोड़ देना चाहिए. ओवर नहीं करना चाहिए उसे.

सुम्बुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने पापा की मर्जी के बिना किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने फिर से बात करते हुए कहा कि वो अपने पिता के खिलाफ जाकर शादी नहीं करेंगी.

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अगर कोई पसंद आएगा तो वे अपने पिताजी से उसके लिए शादी के लिए एकत्रित करने का प्रयास करेंगी। लेकिन, वे अपने इच्छाओं के विपरीत नहीं जाकर शादी करेंगी।

बिग बॉस 16 के दौरान, सुम्बुल और फहमान के बीच की दोस्ती ने हर कोने में चर्चा का विषय बना दिया था। वे इमली में साथ में काम करते थे और उस समय दोस्ती के रिश्ते में नए मोड़ आ गए थे। फहमान ने बिग बॉस में एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था और सुम्बुल ने भी उनके साथ खड़े होकर उन्हें ताकत दी थी।

लेकिन, जब सुम्बुल बिग बॉस के घर से बाहर निकली, तब से कुछ महीनों बाद उनके रिश्ते में दरार परती नजर आई। एक इंटरव्यू में फहमान ने बताया कि सुम्बुल ने अपने पापा के कहने पर दोस्ती तोड़ दी है। वहीं, एक्ट्रेस ने इस बात को बेबुनियाद बताया था।

