स्टुअर्ट ब्रॉड और नासिर हुसैन का मानना है कि जोफ्रा आर्चर को आखिरी टेस्ट में आराम मिलना चाहिए। आर्चर ने सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन अब उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठ रहे हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम एक बड़े फैसले की ओर बढ़ती नजर आ रही है। मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया को ऑलआउट न कर पाने की कीमत इंग्लैंड को अंतिम मुकाबले में चुकानी पड़ सकती है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर को पांचवें टेस्ट में आराम दिया जाना चाहिए

ब्रॉड ने आर्चर के बारे में यह कहा कि उन्हें चार साल तक टीम से बाहर नहीं रखना चाहिए और उन्हें इतना वर्कलोड न देना चाहिए कि वे अगले चार साल तक खेल न पाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि गस एटकिंसन को टीम में मौका देना चाहिए, विशेषकर जब वह अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। ब्रॉड ने यह भी कहा कि चौथे टेस्ट में खेलने वाले ब्रायडन कार्स और जोश टंग को भी मौका मिलना चाहिए। पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इस सुझाव का समर्थन किया।