Tuesday, July 1, 2025
spot_img

Latest Posts

कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, फाजिल्कायुद्ध नशों के विरुद्ध

जिला प्रशासन ने अबोहर में निकाली मेगा जागरूकता रैली
सैकड़ों विद्यार्थियों ने दिया नशा उन्मूलन का संदेश
अबोहर, 30 अप्रैल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग एक जन आंदोलन बनने लगी है। आज जिला प्रशासन के नेतृत्व में शहर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अबोहर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशे जैसी बुरी बुराई से दूर रहने का संदेश दिया।
उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नेहरू पार्क में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें तथा नशे जैसी बुराइयों से स्वयं को बचाएं तथा यदि उनके आसपास कोई नशे का आदी है तो उसे उपचार के लिए प्रेरित करें।
पूर्व विधायक श्री अरुण नारंग ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी हमारी पूंजी हैं और वे इस अभियान के दूत बनेंगे तथा समाज में नशे के खिलाफ संदेश लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है, जबकि सरकार नशा पीड़ितों को मुफ्त इलाज भी मुहैया करा रही है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक लघु नाटक का मंचन भी किया। इस बीच, शहर छात्रों के जोशीले नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री अतुल नागपाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। शहर के विभिन्न बाजारों में निकाली गई जागरूकता रैली का नेतृत्व अबोहर के एसडीएम श्री कृष्ण पाल राजपूत, सहायक कमिश्नर जनरल श्री अमनदीप सिंह मावी, मुख्यमंत्री की क्षेत्रीय अधिकारी रूपाली टंडन ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शतीश कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री परविंदर सिंह, प्रिंसिपल राजेश सचदेवा, सुनीता बुलंदी और राजिंदर विखोना, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, डीएनओ विजय पाल और गुरछिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.