
कोटा। कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इटावा-धनावा रोड पर मोरपा चौराहे के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से करीब पांच फीट दूर गड्ढे में जा गिरे।
मृतकों में पति-पत्नी, उनका आठ महीने का बेटा और साले की बेटी शामिल हैं। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर श्योपुर से अपने गांव भोरां लौट रहे थे।
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच हुआ। बाइक सवारों में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि आठ माह के बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। बाइक सवारों की पहचान भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29), उसकी पत्नी सितारा (27), बेटा लइक (8 माह) और साले की बेटी जोया (17) के रूप में हुई है।
बीरा सिमलिया क्षेत्र में वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। परिवार किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर बैठकर गेंता से अपने गांव लौट रहा था। नोताडा के पास नाले के समीप उनकी बाइक को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट और तबरु हुसैन मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी और बच्चे को बचाया नहीं जा सका।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सुल्तानपुर हॉस्पिटल पहुंचे। एक ही परिवार के चार लोगों के शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शवों का पोस्टमार्टम सुल्तानपुर की मोर्चरी में किया जा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार सवार चार लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं।