
फाजिल्का/अबोहर 10 अप्रैल डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू आईएएस ने आज गेहूं खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए विभिन्न मंडियों का दौरा किया। अबोहर की मुख्य अनाज मंडी के अलावा उन्होंने गांव दुतारा वाली व सीतो गुनो में बनी अनाज मंडियों का भी दौरा किया।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए जिले में 96 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंडियों में किसानों की फसल खरीदने के लिए सभी उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटियों को मंडियों में पेयजल, छाया, सफाई आदि सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल जिला की मंडियों में गेहूं की आवक बहुत कम मात्रा में शुरू हुई है तथा अगले दो-तीन दिनों में यह आवक और तेज होने की संभावना है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने किसानों से भी अपील की कि वे मंडी में सूखी व साफ फसल लेकर आएं। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को खरीदे गए गेहूं का भुगतान एक साथ करें तथा मंडियों से गेहूं का उठान भी शीघ्रता से करें। इस दौरान उनके साथ अबोहर के एसडीएम श्री कृष्णपाल राजपूत, मार्केट कमेटी अबोहर के चेयरमैन उपकार सिंह जाखड़ और जिला मंडी अधिकारी श्री सलोध बिश्नोई भी मौजूद रहे।