
जालंधर – पंजाब के जालंधर में काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन से जुड़े हैं। आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इशारे पर पंजाब में किसी बड़ी हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले ही इंटेलिजेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। काउंटर इंटेलिजेंस इनसे बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर पंजाब में एक और टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम कर दी है। बीकेआई आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्य जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार अत्याधुनिक हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
प्रारंभिक जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जांच में पता चला है कि इस मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवांशहरिया संचालित कर रहा था। वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। इस साजिश में उसका साथी लाड़ी बकापुरिया, जो इस समय ग्रीस में रह रहा है, भी शामिल था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, नेटवर्क ध्वस्त करने की जांच जारी
इस संबंध में एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस आतंकी मॉड्यूल के पिछले और भविष्य के संपर्कों की जांच कर रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
ये हथियार हुए बरामद
4 अत्याधुनिक पिस्तौल व कारतूस
ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम – 01 मैगजीन और 06 कारतूस सहित
पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर पिस्तौल – 01 मैगजीन और 04 गोलियों सहित
देशी 30 बोर पिस्तौल – 01 मैगजीन और 04 कारतूस सहित
देसी 32 बोर पिस्तौल – 01 मैगजीन और 08 कारतूस सहित