Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

हिमाचल में फिर करवट बदलेगा माैसम, कई क्षेत्रों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसारशिमला/कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर करवट बदल सकता है। राज्य के कई भागों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, जिला कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी की वजह से एक सप्ताह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिला कुल्लू में एचआरटीसी की 10 बसें अभी भी जगह-जगह फंसी हैं। भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 30 बस रूट प्रभावित चल रहे हैं।

कुल्लू व लाहौल में 200 सड़कों के साथ 200 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। अटल टनल के जरिये दोनों तरफ से बारी-बारी फोर बाई फोर वाहनों को भेजा जा रहा है। सुबह का समय मनाली से लाहौल की तरफ और दोपहर बाद लाहौल से मनाली की तरफ वाहनों को भेजने की अनुमति प्रशासन ने दी है। वहीं हिमस्खलन से प्रभावित चंबा के पांगी की कुमार पंचायत के कुमार गांव में सेना के चॉपर के जरिये राहत सामग्री गिराई गई।

आगामी दिनों में ऐसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 मार्च तक राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है। 9 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 10 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि 11 और 12 मार्च को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
तापमान में बदलाव आने की संभावना
अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। 9 मार्च तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं और उसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, सुंदरनगर 6.4, भुंतर 4.0, कल्पा -0.9, धर्मशाला 4.5, ऊना 4.6, नाहन 10.5, केलांग -8.4, पालमपुर 5.0, सोलन 6.1, मनाली 1.1, कांगड़ा 8.0, मंडी 7.7, बिलासपुर 7.1, चंबा 7.2, डलहाैजी 1.2, कुकुमसेरी -12.4, सेऊबाग 3.5, धाैलाकुआं 7.5, बरठीं 6.0, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 0.6 व ताबो में -9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.