
अमलोह (फतेहगढ़ साहिब), 06 मार्च: गांव हैबतपुर निवासी कुलविंदर सिंह के साथ झगड़ा आपसी रंजिश के कारण हुआ था तथा इसमें किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हुई। यह जानकारी अमलोह थाने के मुख्य पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हैबतपुरा निवासी कुलविंदर सिंह का कुछ दिन पहले किसी से झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश के चलते फिर से झगड़ा हुआ है।
इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल व डीएसपी के दिशा-निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है। श्री गुरदीप सिंह के नेतृत्व में अमलोह उपमंडल से अपराध को खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है तथा शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हैबतपुर के कुलविंदर सिंह के साथ हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनके बयान भी दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस समाज से अपराध को खत्म करने के लिए पूरी दृढ़ता के साथ काम कर रही है और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।