No menu items!
Monday, December 15, 2025
spot_img

Latest Posts

BSP सांसद दानिश के समर्थन में उतरा ‘INDIA’

चार पार्टियों ने लोकसभा स्पीकर को चिठ्ठी लिखी

‘अधीर को निकाला था, बिधूड़ी को क्यों नहीं’

दानिश अली के समर्थन में विपक्ष का प्रदर्शन

रमेश बिधूड़ी पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग

संसद में रमेश बिधूड़ी की बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से विपक्ष को बैठे बिठाए बीजेपी के खिलाफ एक मुद्दा मिल गया है. लोकसभा में गुरुवार शाम को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणियों से विपक्ष में बहुत ही गुस्सा भरा हुआ है. बीजेपी सासंद की इस बयानबाजी की जमकर आलोचना हो रही है. इस घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है. कांग्रेस, डीएमके और तृणमूल कांग्रेस समेत चार विपक्षी दलों ने शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी थी. ये इसलिए भी अहम है क्यों कि इन तीनों दलों के लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद ओम बिरला से बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन की मांग की गई। विपक्षी दलों की मांग है कि बिधूड़ी की टिप्पणियों का मामला संसद की विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए और उनके खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाए. विपक्षी दलों ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की उस आपत्तिजनक टिप्पणी का हवाला दिया, जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अधीर रंजन चौधरी ने भी स्पीकर को लिखी चिट्ठी में बिधूड़ी के अपमानजनक शब्दों के लिए दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है. चिट्ठी में कहा गया है कि ज्यादा दुख की बात यह है कि ये आपत्तिजनक शब्द संसद के विषेश सत्र के दौरान कहे गए, जब मिशन चंद्रयान की सफलता पर चर्चा हो रही थी. यह सदन के नियमों का खुला उल्लंघन है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.