Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

Startup In India: यूनिकॉर्न के मामले में तीसरे पायदान पर भारत, देश के बाहर भारतीयों ने खड़े किए बड़े स्टार्टअप

Unicorn Startup: भारत में इस समय 67 यूनिकॉर्न हैं. बायजू और फार्म ईजी साल 2023 में इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. इस साल दुनिया का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बाइटडांस बना है.

Unicorn Startup: सारी दुनिया में इस समय स्टार्टअप को लेकर माहौल बना हुआ है. दुनिया में इस समय कुल मिलाकर 1453 यूनिकॉर्न हैं. पिछले साल लगभग हर 2 दिन में एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप खड़ा हुआ है. यूनिकॉर्न स्टार्टअप की ग्लोबल लिस्ट में भारत का नंबर तीसरा है. भारत में 67 यूनिकॉर्न हैं. हालांकि, इस मामले में अमेरिका और चीन से भारत काफी पीछे है. अमेरिका में 703 और चीन में 340 हाई ग्रोथ यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं.

बाइटडांस बना दुनिया का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप
हुरून रिसर्च इंस्टिट्यूट के अनुसार, साल 2023 में यूनिकॉर्न लिस्ट से बायजू (Byju) और फार्म ईजी (PharmEasy) बाहर गए हैं. इसके बावजूद यूनिकॉर्न स्टार्टअप का आगे बढ़ना जारी है. टिक टॉक (Tik Tok) की मालिक बाइटडांस (ByteDance) दुनिया का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बना है. इसकी वैल्यूएशन 220 अरब डॉलर आंकी गई है. दुनिया के यूनिकॉर्न की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है. यह जापान की जीडीपी के बराबर आंकड़ा है.

ओपन एआई की वैल्युएशन सबसे तेजी से बढ़ी
ओपन एआई (OpenAI) ने इस दौरान सबसे तेजी से वैल्युएशन बढ़ाई है. इस यूनिकॉर्न की वैल्यू पिछले साल लगभग 80 अरब डॉलर बढ़ी है. इसके बाद स्पेस एक्स (SpaceX) का नंबर आता है, जिसकी वैल्यू 43 अरब डॉलर बढ़ी है. हुरून इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत में स्टार्टअप का इकोसिस्टम धीमा पड़ा है. इसकी वजह निवेश की कमी है. स्टॉक मार्केट में इस दौरान तेजी देखी गई है.

देश से ज्यादा बाहर खड़े कर दिए स्टार्टअप
इसके अलावा भारत के लोगों ने 67 यूनिकॉर्न देश में बनाए हैं. इसके अलावा 109 स्टार्टअप देश से बाहर खड़े किए हैं. भारतीयों ने जो स्टार्टअप देश के बाहर खड़े किए, उनमें से 95 अमेरिका, 4 ब्रिटेन, 3 सिंगापुर और 2 जर्मनी में बनाए गए हैं. देश के पहले एआई यूनिकॉर्न कृत्रिम (AI Unicorn Krutrim) के आने से लोगों में उत्साह बढ़ा है. इसके बावजूद अमेरिका और चीन से यूनिकॉर्न स्टार्टअप के मामले में भारत काफी पीछे है. अमेरिका और चीन के बाद सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न लंदन, बेंगलुरु, पेरिस और बर्लिन में हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.