Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

India Squad For Sri Lanka Series: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी कप्तानी, आज होगा टीम का एलान

Hardik Pandya: अभी तक ऐसा कहा जा रहा था कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. हालांकि, अब हार्दिक को कमान ना मिलने की खबर आई है.


India Squad For Sri Lanka T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माने जाते हैं. टीम इंडिया को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में हार्दिक का अहम रोल रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद हार्दिक ही टी20 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. पर अब लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला है. ताजा अपडेट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कप्तानी नहीं मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. 30 साल के हार्दिक 2024 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. पर रोहित के संन्यास के बाद भी अब उन्हें कप्तानी नहीं मिलेगी. हालांकि, ऐसी भी खबरें आईं कि भले ही हार्दिक को अभी टी20 टीम का कप्तान ना नियुक्त किया जाए, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक के हाथ में ही कमान होगी. 

espncricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं दी जाएगी. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल या ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान हो सकते हैं. 

आज होना है टीम इंडिया का एलान 

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हालांकि, श्रीलंका में टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. नए हेड कोच गौतम गंभीर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टीम का चयन करेंगे. हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस लिया है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.