No menu items!
Monday, September 22, 2025
spot_img

Latest Posts

Watch: दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत ने संभाली गेंदबाज़ी की कमान, फैंस बोले- गौतम गंभीर का…

Rishabh Pant: दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत बॉलिंग करते हुए नज़र आए. पंत की बॉलिंग ने सभी को चौंका दिया.

Rishabh Pant Bowling In Delhi Premier League T20: दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला शनिवार (17 अगस्त) को पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया. मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली. इसके अलावा पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बॉलिंग ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. पंत की बॉलिंग देख फैंस ने कहा कि यह टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का प्रभाव है. 

ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ऋषभ पंत को जब फैंस ने बॉलिंग करते देखा तो बिल्कुल हैरान रह गए. पंत मुकाबले का आखिरी ओवर फेंकने के लिए आए थे. हालांकि पंत के ओवर से मैच के नतीजे में कुछ फर्क नहीं पड़ा. पंत जब ओवर लेकर आए, तब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को जीत के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन की दरकार थी. पंत के ओवर की पहली ही गेंद पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को जीत मिल गई. 

फैंस को नज़र आया गौतम गंभीर का प्रभाव

ऋषभ पंत को बॉलिंग करता देख फैंस को गंभीर का प्रभाव याद आ गया. भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर इस बात के लिए काफी मशहूर हैं कि वह बल्लेबाज़ों से भी गेंदबाज़ी कराते हैं. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मुकाबले में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव को मैच के आखिरी ओवर डालते हुए देखा गया था. बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए फैंस को ऋषभ पंत की बॉलिंग देख गंभीर प्रभाव याद आ गया. 

ऐसा रहा मैच का हाल

दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी पुरानी दिल्ली 6 ने 20 ओवर में 197/3 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए अर्पित राणा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 19.1 ओवर में 198/7 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के कप्तान आयुष बडोनी और ओपनर प्रियांश आर्या ने 57-57 रनों की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.