Gadar 2 OTT: सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म को अगर आप थिएटर में देखने से चूक गए हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है.
सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के दिलों पर राज जमा लिया था और इसी के साथ इस फिल्म ने धुंआधार कलेक्शन करते हुए 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिया. अपनी थिएट्रिकल रिलीज में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं ओटीटी पर इस एक्शन-थ्रिलर को कब और कहां देख सकते हैं?
‘गदर 2’ ओटीटी पर हुई रिलीज
‘गदर 2’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ गई है. फिल्म की 6 अक्टूबर, शुक्रवार से ZEE5 पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. इसे लेकर प्लेटफॉर्म ने कुछ दिन पहले ही अनाउंसमेंट की थी. गौरतलब है कि ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाम रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड बनाए. यह अब ऑलटाइम टॉप 5 हिंदी फिल्मों में शामिल है.बता दें कि ZEE5 ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी अनाउंसमेंट में लिखा खा, “उलटी गिनती शुरू! तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है! भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में #ZEE5 पर आ रही है!
‘गदर 2’ में तारा और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी ने फिर दीता लोगों का दिल
‘गदर 2’ में भी सनी देओल ने 2001 की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में निभाया तारा सिंह का आइकॉनिक रोल किया है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी सकीना के रोल में कमबैक किया. वहीं उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म में सनी देओल के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया है.
‘गदर 2’ साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है
‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस पीरियड-एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. जवान और पठान के बाद सनी की फिल्म गदर 2 साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
वहीं सनी देओल ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए बार-बार अपने फैंस को शुक्रिया किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनी ने फिल्म की शानदार सफलता पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मैं समय के साथ काफी तनाव में था और जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई तो मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों लगा जैसे भगवान मेरे अंदर आ गए हों. मैं पूरी रात और शाम रोता रहा और हंसता रहा. मैं अपने पिता (धर्मेंद्र) से भी मिला और कहा, ‘नहीं, मैं नशे में नहीं हूं, मैं खुश हूं कि मैं क्या करूं.’