No menu items!
Tuesday, November 18, 2025
spot_img

Latest Posts

Vikrant Massey Baby Boy: विक्रांत मैसी ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, पोस्ट शेयर कर नाम भी किया रिवील

Vikrant Massey Baby Boy: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने बेटे की पहली फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. इसी के साथ एक्टर ने अपना लाडले के नाम का भी खुलासा किया है.

Vikrant Massey Baby Boy: ’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी इस वक्त अपनी लाइफ का बेस्ट पार्ट एंजॉय कर रहे हैं. 7 फरवरी को उन्होंने और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. वहीं अब एक्टर ने अपने बेटे की पहली झलक दुनिया को दिखाई है. साथ ही उन्होंने नाम का भी खुलासा किया है.

विक्रांत मैसी ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक
’12वीं फेल’ एक्टर ने इंस्टग्राम पर अपने राजकुमार की पहली फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. फोटो में देखा जा सकता है कि शीतल अपने लाडले को गोद में लिए हुए है और दोनों पैरेंट्स उसे निहारते हुए नजर आ रहे हैं.

पोस्ट शेयर कर नाम भी किया रिवील
इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.. हमने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है..’ सोशल मीडिया पर एक्टर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई इस नन्हे ससे जान पर जमकर प्यार लुटा रहा है. हालांकि, फोटो में बेटे का चेहरा उन्होंने छुपाया हुआ है, लेकिन दोनों के चेहरे पर बेटे के आने की खुशी साफ देखी जा सकती है.

इस वजह से छोड़ी टीवी इंडस्ट्री
बता दें कि हाल ही एक्टर में ‘अनफिल्टर्ड बाय समदीश’ के शो पर नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने छोटे पर्दे को छोड़ बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया, तब उनके पास 35 लाख रुपये हर महीने का कॉन्ट्रैक्ट था. लेकि उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया. एक्टर ने कहा कि वे टीवी इंडस्ट्री में काम करके संतुष्ट नहीं थे. इस वजह से उन्होंने बॉलीवुड में आने का मन बनाया.

इस फिल्म में नजर आएंगे विक्रांत
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत बहुत जल्द एकता कपूर की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम ‘द साबरमती रिपोर्ट’ है. यह फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि फिल्म की कहानी गुजरात राज्य में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई भयानक घटना पर आधारित है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.