No menu items!
Friday, September 19, 2025
spot_img

Latest Posts

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में कब होगी वापसी? जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि कब तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी होगी. शमी इन दिनों रिहैब से गुज़र रहे हैं.


Mohammed Shami Return: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापस का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. भारतीय पेसर इन दिनों रिहैब से गुज़र रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. वनडे विश्व कप के बाद शमी ने टखने की सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वह अब तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. अब शमी की वापसी पर सीधा जवाब मिला है. तो आइए जानते हैं कि कब शमी टीम इंडिया में वापस दिख सकते हैं. 

पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की तरफ से मैदान पर उतर सकते हैं. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्टूबर से होगी. 11 अक्टूबर को बंगाल की भिड़ंत उत्तर प्रदेश के खिलाफ होगी, जिसमें शमी नज़र आ सकते हैं. रणजी के बाद शमी 19 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के किसी एक मैच में नज़र आ सकते हैं. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी की वापसी तय?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी की वापसी को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लगभग कंफर्म कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जय शाह ने कहा, “हमारी टीम पहले ही अच्छे से तैयार है. हमने कुछ वक़्त के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया. शमी के फिट होने की भी उम्मीद है. यह अब अनुभवी भारतीय टीम है. रोहित और विराट जैसे सीनियर्स फिट हैं.”

जय शाह ने आगे कहा, “शमी के बारे में आपका सवाल सही है. वह वहां होंगे क्योंकि वह अनुभवी हैं और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत है.”

तीनों फॉर्मेट खेलने का है अनुभव

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी के पास तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव है. वह टीम इंडिया के लिए अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे में शमी ने 195 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.