अशोक गहलोत कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उन्हें स्वाइन फ्लू भी हो गया है. पूर्व सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की.

कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहा है. वहीं मौसम बदलने के साथ देश में कई जगह कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू ने भी उन्हें अपना शिकार बना लिया है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
अशोक गहलोत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा. इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.”


