Tuesday, August 26, 2025
spot_img

Latest Posts

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों के पास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया है

बढ़ते तापमान और खेतों से ढीले या नीचे बिजली के तारों से चिंगारी निकलने के कारण पकी हुई गेहूं की फसल में आग लगने के खतरे को ध्यान में रखते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. संदीप कुमार रिणवा ने ब्लॉक खेड़ा मेड के विभिन्न गांवों का दौरा किया और किसानों को जानकारी दी खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों के पास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि यदि बिजली के कारण फसल में आग लगती है तो वे तुरंत पीएसपीसीएल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 96461-06835, 96461-06836 या 1912 पर संपर्क करें। उन किसानों को समय-समय पर अपने खेतों में जाकर फसल का निरीक्षण करने को भी कहा गया ताकि फसल को नुकसान न हो.

मुख्य कृषि अधिकारी ने यह भी कहा कि गेहूं को काटकर खेतों में ट्रांसफार्मर के पास करीब 5-5 फीट की दूरी पर अलग-अलग रखें। उन्होंने यह भी कहा कि कंबाइन की ऊंचाई का भी ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि कभी-कभी कंबाइन के हिस्सों और पराली डिपर के बीच चिंगारी से आग लग सकती है। इसलिए गेहूं का भूसा बनाते समय मोटरों के पास पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराना चाहिए तथा ट्रैक्टर द्वारा संचालित स्प्रे पंपों को भी जमा करना चाहिए। उन्होंने यह भी अपील की कि गेहूं का कचरा जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, इसलिए इसे न जलाएं.

इस अवसर पर कृषि अधिकारी खेड़ा डा. इकबालजीत सिंह, कृषि विकास अधिकारी डा. पुनीत कुमार, ए.टी.एम. श्री राजवीर सिंह एवं प्रगतिशील किसान लखवीर सिंह, संदीप सिंह, सर्वजीत सिंह, रुपिंदर सिंह, हरपाल सिंह उपस्थित रहे

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.