Who is Samarth Jurel: समर्थ जुरेल ने हाल ही में बिग बॉस 17 में एंट्री ली है. वो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. समर्थ की एंट्री के बाद शो में जबरदस्त हंगामा हुआ.
Who is Samarth Jurel: बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. उडारियां एक्ट्रेस ईशा मालवीय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. शो में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ एंट्री ली थी. ईशा और अभिषेक अपने रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूजन में नजर आए. अब शो में एक नए सदस्य की एंट्री हो गई है, जिसके आते ही ईशा और अभिषेक की जिंदगी उथल-पुथल हो गई है.
ये शख्स कोई और नहीं एक्टर समर्थ जुरेल हैं. समर्थ के मुताबिक, वो ईशा के करंट बॉयफ्रेंड हैं. हालांकि, ईशा ने उन्हें बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद ईशा और समर्थ में काफी बहसबाजी भी हुई. ऐसे में आइए जानते हैं कि समर्थ जुरेल कौन हैं.
समर्थ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया था कि उनके पापा चाहते थे कि वो क्रिकेटर बने. समर्थ ने कहा,’मैं बचपन से प्रोफेशनली क्रिकेट खेलता था. मेरे पापा मुकेश जुरेल चाहते थे कि मैं क्रिकेटर बनूं, जैसे वो क्रिकेटर थे. लेकिन मैं एक्टर बनना चाहता था. 19 साल की उम्र तक मैंने क्रिकेट खेला और फिर मुंबई आना चाहता था. मैंने मेरे पापा को इसके बारे में बताया और मैंने मुंबई में भी क्रिकेट खेला. मॉर्निंग में क्रिकेट खेलने के बाद मैं ऑडिशन के लिए जाता था. ऑडिशन में मुझे बोला गया कि मैं टैन हो गया हूं. तो इसीलिए मैंने धीरे-धीरे क्रिकेट सेशन कम कर दिए और एक्टिंग पर फोकस किया.’
इन शोज में नजर आए समर्थ
समर्थ ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की. उन्हें शो उडारिया से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो लीड रोल में थे. इसके अलावा उन्होंने स्प्लिट्सविला 14 में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने एक्ट्रेस श्रीनू पारेख के अपोजिट शो मैत्री में लीड रोल निभाया था.

