
हिमाचल डेस्क: हिमाचल में कोविड के नए वेरियंट JN.1 से पहले ही बचाव की तैयारियां की जा रहीं है। कोविड के बढ़ने की वजह से हिमाचल में लोगों के बचाव के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड ड्रिल का प्रबंध किया जा रहा है। सचिव स्वास्थ्य एम.सुधा देवी ने बताया कि हिमाचल में कोविड के अभी तक सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। उनकी वेरिएंट JN.1 को लेकर भी खोज की जा रही है। सचिव स्वास्थ्य एम.सुधा देवी ने सर्दी, खांसी और इंफ्लुएंजा की अच्छे से जांच करने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हिमाचल के जिला स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड ड्रिल का 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक प्रबंध किया जा चुका है।
हिमाचल मंडी मेडिकल कॉलेज में पहली इनसाकोग लैब
सचिव स्वास्थ्य एम.सुधा देवी ने बताया की हिमाचल में मंडी मेडिकल कॉलेज की पहली इनसाकोग लैब स्थापित की हुई है, इस लैब को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। यहां होल जैनोमिक सीक्वैंसिंग के द्वारा कोविड के किसी भी वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है। हालांकि अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रित है और हिमाचल सरकार कोवीड का सामना करने के लिए तैयार है।