Friday, March 14, 2025
spot_img

Latest Posts

यूपी में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए कब तक दस्तक दे सकता है मानसून, IMD ने बताया

Monsoon News: गर्मी और हीट वेव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मानसून को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में मानसून कब एंट्री करेगा.

UP Monsoon Updates: उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. पूरे प्रदेश में तापमान का लगातार बढ़ रहा है. आसमान से सूरज आग उगल रहा है तो वहीं तेज लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. तो वहीं कल यूपी में भयंकर लू की स्थिति बनी रही. कल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. कल, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में दर्ज किया गया. गर्मी से बचने के लिए लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने अच्छी खबर सुनाई है. यूपी में जल्द ही मानसून की एंट्री होने वाली है. 

यूपी में लोग गर्मी से बेहाल हैं. गर्मी की वजह से उत्तर भारत के कई राज्य जल रहे हैं. तो वहीं मौसम विभाग की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अब केरल से देश के अन्य राज्यों की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है. उत्तरी अरब के अधिक हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 2 दिनों के दौरान समुद्र, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्से और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्से में मानसून दस्तक दे सकता है. 

यूपी में कब होगी मानसून की एंट्री? 

दक्षिण-पश्चिम मानसून आज, 10 जून, 2024 को उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. इसके बाद अन्य राज्यों से होते हुए 18 से 20 जून के बीच मानसून की उत्तर प्रदेश में एंट्री की संभावना जताई जा रहा है. एक चक्रवाती परिसंचरण निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक ट्रफ उत्तर-पश्चिम बिहार से नागालैंड तक फैला हुआ है. निचले क्षोभमंडल स्तर पर बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर राज्यों तक तेज दक्षिण-पश्चिमी/दक्षिणी हवाएं चल रही हैं.

यूपी में इस तारीख से होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 20 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून एंट्री करेगा. इस दौरान गोरखपुर, देवरिया, इलाहाबाद और वाराणसी में कई जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है. इसके बाद 25 जून के आसपास मानसून दक्षिण-पश्चिमी यूपी की और बढ़ेगा इस दौरान बरेली, बदायूं, इटावा और हरदोई और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं नोएडा-गाजियाबाद में 30 जून के आसपास बारिश होगी. 

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून 24 से 25 जून के आसपास राजधानी लखनऊ में आ सकता है, जिसके बाद यहां अच्छी बारिश हो सकती है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.