Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैदान पर उतरेगी. इस टूर्नामेंट में टीम को यह पांच खिलाड़ी चैंपियन बना सकते हैं.
Indian Cricket Team T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद करीब आ गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. टूर्नामेंट के ज़रिए एक बार फिर टीम इंडिया लंबे वक़्त से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेज़ाबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया से सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कौन से पांच खिलाड़ी इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवा सकते हैं.
1- विराट कोहली
जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इससे पहले 2022 के टी20 विश्व कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. कोहली ने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थीं.
2- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा ओपनिंग पर बल्लेबाज़ी का दारोमदार संभालेंगे. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के जैसे अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देते हैं, तो यह टीम इंडिया के काफी फायदेमंद साबित होगा.
3- जसप्रीत बुमराह
बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ होंगे. बुमराह पर सबकी नज़रें होंगी. शानदार बॉलिंग की बदौलत बुमराह टीम इंडिया को खिताब जितवाने में अहम योगदान दे सकते हैं.
4- सूर्यकुमार यादव
टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव कुछ ही गेंदों में गेम बदलने की काबीलियत रखते हैं. सूर्या अगर अच्छी फॉर्म दिखाते हैं, तो टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंच सकता है. 2022 के टी20 विश्व कप में सूर्या ने 239 रन स्कोर किए थे. वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे थे.
5- कुलदीप यादव
कुलदीप यादव की फिरकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. कुलदीप मुख्य स्पिनर के तौर पर खेलेंगे. कुलदीप की अच्छी फॉर्म टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दे सकती है.